मुख्यपेजLocal

जनगणना 2027 दो चरणों में होगी, जातियों की भी होगी गणना

इंडिया प्राइम। दिल्ली तेजस्वी सिंह l जनगणना 2027 दो चरणों में होगी, जातियों की भी होगी गणन। भारत सरकार ने वर्ष 2027 की जनगणना को दो चरणों में कराने का निर्णय लिया है। इस बार जातियों की गणना भी जनगणना के साथ की जाएगी। पीआईबी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार

संदर्भ तिथि:

अधिकांश भारत के लिए: 1 मार्च 2027, 00:00 बजे

विशेष क्षेत्र जैसे लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के बर्फीले क्षेत्रों के लिए: 1 अक्टूबर 2026, 00:00 बजे

जनगणना अधिनियम, 1948 की धारा 3 के तहत इस जनगणना की अधिसूचना 16 जून 2025 को राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी।

पिछली जनगणना 2011 में हुई थी, जो दो चरणों में सम्पन्न हुई थी:

1. मकान सूचीकरण – अप्रैल से सितंबर 2010

2. जनगणना गणना – फरवरी 2011

जनगणना 2021 की भी पूरी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।

One thought on “जनगणना 2027 दो चरणों में होगी, जातियों की भी होगी गणना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *